Wednesday , January 22 2025
अजमेर मिलिट्री स्कूल का 94वें वार्षिकोत्सव: 2024

अजमेर मिलिट्री स्कूल का 94वें वार्षिकोत्सव: 2024

अजमेर – 15 December, 2024: ब्रिगेडियर प्रीतम ने कहा कि मिलिट्री स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक कैडेट का लक्ष्य सैन्य अफसर बनना है, लेकिन इस पर वही खरे उतरते हैं जो अनुशासन और धैर्य के साथ गहन अध्ययन पर फोकस करते हैं। वे शनिवार को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के 94वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि थे। वे इसी स्कूल से 1994 बैच के पासआउट हैं। ब्रिगेडियर प्रीतम ने कहा कि – जीवन में तीन बातों को हमेशा ध्यान रखें, समय-सेहत और अपनों से बढ़ों का मान-सम्मान। कोई भी कैडेट्स अफसर तभी बनेगा, जब वह एक अच्छा नागरिक होगा। ब्रिगेडियर प्रीतम ने कहा कि कैडेट्स को वार्षिकोत्सव में जो अवार्ड प्राप्त हुए हैं, वे जीवन की शुरुआत हैं। कई बड़े पुरस्कार और सम्मान आपका इंतजार कर रहे हैं।

अजमेर मिलिट्री स्कूल का 94वें वार्षिकोत्सव: 14 December, 2024

1972 बैच के छात्र ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं

कार्यक्रम के दौरान 1972 बैच के पासआउट इंटरनेशनल म्यूजिशियन सतीश चंद्र शर्मा ने लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट पेश कर खूब वाहवाही लूटी। उन्होंने तरह-तरह के वाद्य यंत्रों की धुनों पर एक से बढ़ एक देशभक्ति के गीतों की पेशकश देकर कैडेट्स में जोश और उर्जा का संचार किया।

वार्षिकोत्सब में दूसरे दिन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल और पुलिस विभाग के अश्वों ने साझा प्रदर्शन कर हैरतअंगेज करतब दिखाए। अश्वों द्वारा मार्चपास्ट, म्यूजकल राइडिंग और शो ज॑पिंग प्रमुख रहे। प्रशिक्षित अश्व गुडविन, साहिल, तुषार, गजराज, पेज, लैला, बोल्ट और अरोमा पर घुड़सवार ग्राउंड में पहुंचे तो तालियों से उनका स्वागत किया। कैडेट्स ने कराटे का प्रदर्शन कर टाइल ब्रेकिंग, फ्लाइंग किक, नाइन चक शो, काता शो और बाइक दिखाए। प्राचार्य कर्नल अमरदीप सिंह ने मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर प्रीतम, पूर्व छात्र रामवीर सांगवान, कर्नल करतार सिंह सिरोही, देवेंद्र सिंह और म्यूजिशियन सतीश शर्मा सहित अन्य जॉर्जियन को स्मृति चिह्न भेंट किए।

फौजियों के कठोर जीवन को दर्शाती माइम की पेशकश

कैडेट्स ने नृत्य-संगीतमय गणेश वंदना पेश कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद फ्री-स्टाइल डांस, भांगड़ा, शिव तांडब स्त्रोत प्रस्तुत किया। भांगड़ा नृत्य और भारतीय सेना में ‘फौजियों के कठोर जीवन को दर्शाती माइम ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

Check Also

Motorcycle expedition to commemorate 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas flagged off from Bengaluru

Motorcycle expedition to commemorate 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas flagged off from Bengaluru

June 16, 2024 – Bengaluru: The Southern team of the Delta 5 Expedition, an extensive …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *