Saturday , November 2 2024
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में 2 दिवसीय 93वा वार्षिकोत्सव

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में 2 दिवसीय 93 वां वार्षिकोत्सव

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में 2 दिवसीय वार्षिकोत्सव: 15 दिसम्बर, 2023

सेना को मिलिट्री स्कूल ने श्रेष्ठ अफसर दिए, यह गर्व की बातः डीआरएम

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के 93वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। डीआरएम राजीब कुमार धनखड़ बतोर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विजेता कैडेट्स को सम्मानित किया। हिंदी पाठ्य सहगामी क्रियाओं में प्रताप सदन और अंग्रेजी में अशोक सदन को विशिष्ट ट्रॉफी प्रदान की गईं। जबकि कैडेट रोहित शर्मा को बेस्ट स्पोर्ट्स मैन ट्रॉफी से नवाजा गया। बेस्ट लीडरशिप क्वालिटी की ट्रॉफी कैडेट हेमंत को प्रदान की गई। वहीं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सदन की ट्रॉफी प्रताप सदन के नाम रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीआरएम राजीव कुमार धनखड़ ने कहा कि मिलिट्री स्कूल ने भारतीय सेना को श्रेष्ठ अफसर प्रदान किए हैं, ये गर्व की बात है।

कैडेट्स ने दी रंगारंग प्रस्तुतिः

पुरस्कार वितरण के बाद स्कूल के कैडेट्स द्वार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कैडेट बैभव यादव, अर्णव, अंकुर, हिमांशु, ओनम, डेविड, गुरलाल, कुलबिंदर, करन सहित अन्य ने फ्यूजन पेश दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसी तरह सीनियर कैडेट रोहित, हिमांशु, दिव्य मोहन, निशांत शर्मा और सौरभ के ग्रुप ने पंजाबी भांगड़ा की शानदार प्रस्तुति देकर हर किसी को भांगड़ा करने पर मजबूर कर दिया। कैडेट अभिषेक आनंद, रिषभ, दिव्य मोहन, हिमांशु के ग्रुप ने “हंसी की तस्करी” हास्य नाटिका प्रस्तुत कर खूब तलियां बटौरी। विद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप सिंह ने आभार जताया।

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर – दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन, जूडो कराते का प्रदर्शन, राजस्थानी नृत्य-संजीत पेश

देश का भविष्य हैं मिलिट्री स्कूल के कैडेट्स: ब्रिजेडियर हरीश

सेना की Composite Artillery Brigade के ब्रिगेडियर हरीश कुमार ने कहा कि कैडेट्स ने मेरे विद्यार्थी जीवन की यादें ताजा कर दीं, मुझे विश्वास है कि यहां बैठे कैडेट्स भविष्य के जल, थल और वायु सेनाध्यक्ष होंगे। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के 93वें वार्षिकोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि त्रिगेडियर हरोश कुमार संबोधित कर रहे थे। एलबीए चेयरमैन ब्रिगेडियर हरीश कुमार ने इससे पहले दीप प्रद्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने होनहार कैडेट्स को सम्मानित कर उनकी पीठ धपथपाई।

सुबह 8 बजे स्कूल कैडेट्स ने मार्च-पास्ट किया। सेंट्रल अपौइंटमेंट की कमान स्कूल कैप्टन कैडेट रचित ने संभाली। इसके पीछे अशोक सदन, सुभाष सदन, पृथ्बीराज सदन, प्रताप सदन, लक्ष्मी सहगल सदन और अंत में स्कूल बैंड कदम-ताल के साथ सलामी दे रहा था। कैडेट आरुष, भारत, रसिक, मोहित, कुशल, भविष्य और रुद्र ने कराटे की हैरतअंगेज प्रस्तुति दी। कैडेट्स ने अश्व शो में तरह-तरह के करतब दिखाए। बेस्ट ऑल राउंडर कैडेट की ट्रॉफी कैडेट विश्वजीत कुमार को दी गई। सर्वश्रेष्ठ अनुशासित सदन की ट्रॉफी सुभाष सदन को प्रदान की गई। इंटीरियर इकोनॉमी ट्रॉफी लक्ष्मी सहगल सदन और गेम्स एंड स्पोर्ट्स में ऑल राउंड बेस्ट सदन प्रताप हाउस का रहा। सर्वश्रेष्ठ सदन अर्थात कॉक हाउस की ट्रॉफी पृथ्वीराज सदन को प्रदान की गई। कैडेट्स ने मूक अभिनय में दिखाई प्रतिभा समारोह के दौरान प्रथम कक्षा से छठी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भगवान गणेश और मां सरस्वती की बंदना प्रस्तुत की।

कैडेट्स ने मेजर मोहित संपूर्ण जीवन पर आधारित मूक अभिनय प्रस्तुत किया। कैडेट दिव्य मोहन, अनिक, गौरव, पीयूष और लक्ष्य प्रताप सिंह के ग्रुप ने अंग्रेजी एकांकी ‘Refund‘ प्रस्तुत किया। राजस्थानी नृत्य झूमर पेश कर कैडेट्स ने सभी दर्शकों को धिरकने पर मजबूर कर दिया। स्कूल प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप सिंह ने आभार जताया।

Check Also

Motivational Lecture organised at Rashtriya Military School Chail

Motivational Lecture organised at Rashtriya Military School Chail

Chail school students exhorted to join Army A motivational lecture was organised at Rashtriya Military …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *