Sunday , December 22 2024
Richard Browning came to RMS Dholpur

Richard Browning came to RMS Dholpur

Richard Browning came to RMS Dholpur: Talks in the sky wearing a jet pack suit, flying like Iron Man… watch | Conversations in the sky wearing a jet pack suit, flying like Iron Man… watch the video:

British Inventor Richard Browning came to RMS Dholpur

Air and robotic dog show organized at Rashtriya Military School Dholpur

British inventor Richard Browning came to Dhaulpur – Air dog and robotics show organized at RMS Dholpur.

Organized under the Diamond Jubilee Celebration Dholpur:

Wearing a special suit in Hollywood movies, everyone clenches their fingers after seeing Iron Man talking to the wind. A similar scene was witnessed at the Rashtriya Military School in Dhaulpur, when Richard Browning, the British inventor and founder of Gravity Industries, took to the skies wearing his own jet pack suit. In fact, an air show and a robotic dog show were organized at RMS on Saturday.

अभी तक हमने हॉलीवुड फिल्म में ही सुपर हीरो को देखा होगा जो हवा में उड़ जाता है लेकिन धौलपुर में भी एक व्यक्ति हवा में उड़ते हुए कलाबाजी करते दिखाई दिया। इसे देख हर कोई हैरान रह गया यह देखने को मिला RMS Dholpur मैं जब एक व्यक्ति एयर सूट पहनकर जमीन पर खड़े धीरे-धीरे उड़ने लगा और लोग वह चक्की देखते रह गए। मिलिट्री स्कूल के प्रांगण में एक एयर शो व मिकेनिक डॉग शो का प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह प्रोग्राम भारतीय वायु सेना व भारतीय थल सेना के द्वारा विद्यालय में आयोजित किया गया।

इस प्रोग्राम के प्रारंभ में ब्रिटेन सेना की और से आए वर्ल्ड फेमस पर्सनालिटी रिचर्ड ब्राउनिंग अपने आविष्कार जेट पैक सूट व मिकेनिक डॉग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए। रिचर्ड ब्राउनिंग जोकि एक ब्रिटेन आविष्कारक और डेड लिस्ट फ्लाइट जेट पैक सूट के निर्माता है और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के संस्थापक और मुख्य परीक्षण पायलट हैं। इनके इस अविष्कार ने आज से कुछ साल पहले ब्रिटेन में खूब सुर्खियां बटोरीं, और इनको आयरन मैन की उपाधि भी दी गयी है।

अब तक हमने सिर्फ हॉलीवुड की फिल्मों में ही आयरन मैन को खास सूट पहनकर आसमान में उड़ते देखा है मगर अब ब्रिटेन के रिचर्ड ब्राउनिंग ने RMS Dholpur के प्रांगण यह कारनामा करके दिखाया कि एक आम आदमी असल जिंदगी में एक जेट पैक सूट पहनकर कैसे उड़ सकता है रिचर्ड ब्राउनिंग पलक झपकते ही हवा में उड़ने लगे ठीक किसी फिल्मी सुपर हीरो की तरह आसमान में करतब दिखाए और स्टाफ व छात्रों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी हौसला अफजाई की।

यह मैकेनिक डॉग एक साउथ कोरियन कंपनी से मंगाया गया है इस शो में भी छात्रों को रोबोटिक डॉग की खूबियां गिनाई गयी, जैसे ये रोबोटिक डॉग किसी वार में बम को कैसे डिटेक्ट करते है, और उनको डिफूस करने में कैसे सक्षम हैं, ये रोबोटिक डॉग आम जिन्दगी में भी कई खूबियों के साथ मददगार साबित हो रहे हैं।

एयर सूट की कीमत 3.04 करोड़

जो सूट पहनकर रिचर्ड ब्राउनिंग हवा में उड़े थे उस सूट की कीमत लगभग 3.04 करोड रुपए रखी गई है। रिचर्ड ब्राउनिंग इस जेट पैक सूट अविष्कार की वजह से गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। यह सूट 51 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ सकता है और 12000 फुट की ऊंचाई तक जा सकता है। ब्राउनिंग के पिता एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर थे, जबकि उनके दादा लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलट थे तथा उनकी दादी भी एक हेलीकॉप्टर कंपनी में काम करती थी।

Check Also

Motorcycle expedition to commemorate 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas flagged off from Bengaluru

Motorcycle expedition to commemorate 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas flagged off from Bengaluru

June 16, 2024 – Bengaluru: The Southern team of the Delta 5 Expedition, an extensive …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *